
- घटिया क्वालिटी का स्ट्रीट लाइट लगाकर श्याम ट्रेडर्स के खाते में किया गया भुगतान
- लाखों रुपए का भुगतान, कई लाइट हुई खराब
सिद्धार्थनगर। विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत घरुआर में विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्राम सभा गजेहड़ी उर्फ मधवानगर, डढ़ऊल, घरुआर के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इनसे संक्रामक रोगों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है । इन दिनों मलेरिया, वायरल फीवर ने भी पैर पसार रखा है। जैसे-जैसे गर्मी के तेवर बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस समस्या से काफी परेशान हैं । जबकि इनकी रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत में फंगिग मशीन व स्वच्छता के प्रति डस्टबिन के नाम पर वर्ष 2022-23 में धनराशि भी जारी हो चुकी है। जो सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है ।
जबकि हकीकत में बचाव के उपायों का कहीं नामोनिशान देखने को नहीं मिल रहा है । जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो मे मच्छर की दवाई का छिड़काव नही हो रहा है। लोग इस बात को लेकर आशंकित हैं कि यदि मच्छरों का प्रकोप इसी तरह बढ़ता रहा तो संक्रामक रोग लोगों को अपनी चपेट में ले लेंगे, जिससे स्थिति भयावह हो सकती है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्रों में दवा छिड़काव कराए जाने की मांग की है।
गांव निवासी रामेश यादव, मिथलेश, बजरंगी गुप्ता, विरेन्द्र , संतोष, संजय आदि ग्रामीणों का कहना है दवा छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जिससे मच्छरों की संख्या में तेजी से वृद्घि हो रही है। शाम होते ही घरों में मच्छरों की भरमार हो जाती है ।रात के समय लोगों को अधिक दिक्कत होती है। वहीं गांव में स्ट्रीट लाइट के नाम पर घटिया क्वालिटी का बल्ब लगाकर श्याम ट्रेडर्स के खाते में लाखों रुपए का भुगतान किया जा रहा है। जो कि काफी संख्या में खराब पड़े हैं। गांव में अंधेरा रहता है।जिससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत होती है।
उक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।