
शहजाद अंसारी
बिजनौर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्राथमिक विद्यालय बिश्नोई सराय द्वितीय में शिक्षा चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें मिशन शक्ति के बारे में प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने जानकारी दी और वार्ड सभासद कमर बेगम को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्राथमिक विद्यालय बिश्नोई सराय द्वितीय में शिक्षा चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें मिशन शक्ति के बारे में प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने जानकारी दी और वार्ड सभासद कमर बेगम को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की माताओं, महिलाओं को आमंत्रित किया गया और मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में भेजने की शपथ भी ली और बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर समाजसेवी फिरोज हैदर जैदी, वजीर फात्मा, राबिया, नीलम सिंह, इमराना, मेहरुन्निसा, नसीमा, फिरदौस,सुरैया,अमीरजहाँ आदि काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।










