कोटद्वार । नगर निगम के वार्ड नम्बर 22 के पार्षद ने कोटद्वार कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने इन चार लोगों पर सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस को दी तहरीर में पार्षद गिन्दी लाल ने बताया कि 10 जून को नगर निगम कोटद्वार के अन्तर्गत विद्युत कर्मी, परिवहन विभाग के समीप बिजली के पोल पर लाइट लगवाने आये तो सिम्मलचौड़ के लोगों ने बिजली कर्मियों व पार्षद गिन्दी लाल के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग भी किया गया. उन्होंने बताया यहां लाइट की रोशनी अपनी तरफ करने को लेकर विवाद हो रहा था।
कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नम्बर 22 सिम्मलचौड़ में बिजली के खम्भे पर लाइट लगवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पार्षद गिन्दी लाल ने कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दे कर बताया कि चार लोगों ने पहले बिजली कर्मचारियों के साथ सरकारी काम में बाधा पहुंचाई. उसके बाद उनके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया. यहां हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।