बिजली मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से मौत

-पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

दीपक गुप्ता

मथुरा-नौहझील थाना क्षेत्र में बिजली मिस्त्री का काम करने वाले मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। देर रात शादी समारोह के पांडाल में लाइट फिटिंग करते समय यह हादसा हो गया।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकिन पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जनपद अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र कस्बा खैर निवासी पप्पू कस्बा बाजना में एक टेंट की दुकान पर बिजली मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार की देर रात वह नौहझील कोतवाली क्षेत्र के मनीगढ़ी गांव मैं शादी के लिए टेंट लगाने गया था। बताया जाता है कि टेंट में लाईट चेक कर रहा था। इससे पप्पू करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई।यह घटना घटने से शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। हालांकि मौजूद लोग तत्काल उसे उठाकर स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। मगर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही हादसे में पप्पू की मौत होने की मनहूस खबर घरवालों को मिली कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंचे नौहझील थाने के कार्यवाहक इंचार्ज एसएसआई राजकुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें