नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने दुष्कर्म के आरोपी संदीप को सभी तरह के नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट से निलंबित कर दिया है। वह किसी भी विदेशी लीग में भी हिस्सा नहीं ले सकते हैं। दरअसल पिछले साल सितंबर में 17 साल की लड़की ने काठमांडू के एक पुलिस थाने में संदीप लामिछाने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. जिसमे नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को पहले ही दोषी ठहराया गया था।
अब काठमांडू की एक अदालत ने इसी मामले में सुनवाई करते हुए संदीप को 8 साल की सजा सुनाई है. हालांकि संदीप लामिछाने वारंट जारी होने के बाद फरार हो गए थे और उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। नेपाल पुलिस ने संदीप की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद ली. फिर इंटरपोल ने संदीप के खिलाफ ‘डिफ्यूजन’ नोटिस जारी किया था. कुछ दिनों के इंतजार के बाद जब संदीप काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।