कानपुर : कोर्ट के आदेश से जिम को कराया गया खाली, मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती

कानपुर शहर के पॉश इलाके स्वरूप नगर स्थित एक जिम को कोर्ट के आदेश से खाली कराया गया है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद किराए पर ली गई करोड़ों की जमीन को खाली करने का आदेश दिया। पुलिस की मदद से गुरुवार को जमीन को खाली कराया गया है। स्वरूप नगर में नामी नेत्र चिकित्सक शरद बाजपेई की बेशकीमती जमीन है। उन्होंने बताया कि अर्पित गुप्ता को उन्होंने जिम के लिए किराए पर दिया था। अर्पित इस पर फिट-7 जिम की फ्रेंचाइजी चला रहे थे। अर्पित गुप्ता ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से चार साल पहले से किराए देना बंद कर दिया था। डॉ. शरद बाजपेई ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।

सके बाद कोर्ट ने शरद बाजपेई का पक्ष सुना और सभी दस्तावेजों की जांच कराई। अर्पित गुप्ता का भी पक्ष सुना, लेकिन अर्पित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके। इसके बाद एडीजे-10 की कोर्ट ने 4 मई को अर्पित गुप्ता को जमीन खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए गुरुवार दोपहर को अर्पित गुप्ता से जिम समेत अन्य जगह खाली कराकर डॉ. शरद बाजपेई को कब्जा दे दिया। स्वरूप नगर थाना प्रभारी ने बताया कि,कोर्ट के आदेश का पुलिस ने पालन कराते हुए डॉ. शरद बाजपेई की जमीन को खाली कराकर उनके सुपुर्द कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें