भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/कोसीकलां। थाना कोसीकला क्षेत्र के अंतर्गत एक भाई ने अपने चचेरे भाई की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी जिसकी सूचना पाकर परिजन जंगल की तरफ दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बाबू पुत्र कतीरा अपने खेत पर कार्य कर रहा था वही उसका चचेरा भाई ध्यानी पानी लगा रहा था तभी किसी बात को लेकर दोनों में आपस में झगड़ा हो गया ध्यानी ने बाबू पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पास ही में काम कर रहे दूसरे चचेरे भाई ने उसे देख लिया और चिल्लाकर आसपास काम कर रहे लोगों को बुलाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया और परिजनों को इस घटना की सूचना दी। ग्रामीण घटना की सूचना पाकर घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े और कोसीकला पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की जांच में जुट गई।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ में मां-बाप ने दान किया 3 साल का बेटा : भगवा पहन कर बना संत
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश