COVID से लड़ते भारत के लिए इज़रायल के लोगों ने किया ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप-देखे VIDEO

भारत इस समय बुरी स्थिति से गुज़र रहा है. देश में हर दिन हज़ारों की संख्या में लोग मर रहे हैं. इलाज और ज़रूरी मेडिकल सुविधाओं की भारी कमी है. इसी बीच कई लोग दूसरों की मदद करने आगे आये हैं. इनमें सिर्फ़ भारतीय संगठन नहीं, बल्कि दुनिया के कई देश, जाने-माने लोग और संस्थाएं भी शामिल हैं. 

अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर और UAE की तरफ़ से भारत के लिए ज़रूरी मेडिकल सप्लाई भी पहुंच चुकी है. इसी बीच भारत के करीबी माने जाने वाले देश इज़रायल की जनता ने भारतीयों के लिए प्रार्थना की. हाल ही में इज़रायल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है, जिसमें कई स्थानीय लोग ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप कर रहे हैं. 

वीडियो इस्रायल के शहर तेल अवीव का बताया जा रहा है, जहां हज़ारों की संख्या में लोग इक्कठे हुए और मंत्रोच्चार किया. इन सभी ने मंत्रोच्चार करते हुए भारत के COVID संक्रमण मुक्त होने की कामना की. इस वीडियो को भारतीय दूतावास अधिकारी पवन के. पाल ने शेयर किया. 

वीडियो शेयर करते हुए पवन ने लिखा, “जब पूरा इज़रायल आपके देश के ठीक होने की कामना करता है, ये आशा की किरण है.” यकीनन भारत बुरे दौर से गुज़र रहा है, लेकिन सबके साथ से हम इस मुश्किल समय से आगे निकलेंगे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pawan K Pal 🇮🇳 (@pawank90)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें