
Covid 19 के कारण जो लोग अपना Loan नहीं चुका पा रहे हैं, उनके लिए RBI खास स्कीम लाया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्पष्ट किया है कि Covid 19 के कारण कर्ज चुकाने में मुश्किल का सामना कर रहे कर्जदार कोई ठोस योजना बनाए बिना भी कर्ज के समाधान के लिए आवेदन कर सकते है.
Covid-19 के संबंध में बार-बार उठने वाले सवालों (FAQ) में केंद्रीय बैंक ने कहा है कि कर्जदार कर्ज देने वाले संस्थानों के सामने हल के लिए 1 अर्जी भर देकर यह प्रोसेस शुरू करा सकते हैं.
RBI कोविड-19 से उत्पन्न परेशानी के कारण कर्ज की किस्तें चुकाने में असमर्थ लोगों या इकाइयों की मदद के लिए एक अलग हल की घोषणा कर चुका है. आरबीआई ने साफ किया है कि ऐसे मामलों में किसी आवेदन के साथ कोई हल देने की जरूरत नहीं है.
अर्जी पर मिलेगा मौका
इसके लिए बैंक को एक अर्जी देना ही पर्याप्त है, जिसके आधार पर Loan moratorium facility शुरू की जा सकती है. ऐसे आवेदनों पर कर्ज देने वाला संस्थान अपने निदेशक मंडल की व्यवस्था के तहत कोई फैसला लेगा.
RBI की मदद
यही नहीं RBI के निर्देश पर बैंकों ने Loan restructuring की सुविधा शुरू कर दी है. बैंक की ब्रांच या ऑनलाइन इस सर्विस का फायदा लिया जा सकता है. बैंक के अधिकारी इसमें आपकी पूरी मदद करेंगे.
Loan Restructuring Scheme?
इस स्कीम के तहत बैंक ग्राहक के लोन का रीपेमेंट शेड्यूल बदल सकेंगे. लोन की अवधि बढ़ाने, पेमेंट हॉलिडे देने का विकल्प रहेगा. होम लोन, एजुकेशन लोन, कार लोन की रीस्ट्रक्चरिंग हो सकती है. गोल्ड लोन, पर्सनल लोन की EMI के लिए विकल्प होंगे. कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन, लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज भी इसमें शामिल है. ग्राहक की EMI कुछ महीनों के लिए कम हो जाएगी. कुछ महीने तक EMI टल भी सकती है.
What will be benefit?
अगर आपका कैश फ्लो कम हो गया है तो बैंक के साथ लोन रीस्ट्रक्चरिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपका लोन अकाउंट का स्टेटस स्टैंडर्ड होना ज़रूरी है. 1 मार्च, 2020 तक आपका अकाउंट 30 दिन से ज्यादा के डिफ़ॉल्ट में नहीं होना चाहिए. आप अगर लोन भरने में असमर्थ हैं तो ही स्कीम का फायदा लें. कोरोना काल में आय पर असर पड़ा है तो स्कीम बेहतर विकल्प है.















