किशनी नगर पंचायत की गौशाला का गोबर फैला रहा गंदगी

काशीराम आवासों में रहने वालों के लिये मुसीबत बन रहा सडक पर पड़ा गोबर

भास्कर समाचार सेवा

किशनी/मैनपुरी। नगर पंचायत के गांव खड़ेपुर के पास स्थित काशीराम आवासों का निर्माण दस वर्ष पूर्व  किया गया था। वहीं पास में ही एक गौशाला का भी निर्माण किया गया है। लोगों की परेशानी यह है कि गौशाला के गोबर के ढेर सडक के किनारे लगा दिये गये हैं। जिससे फैलने बाली बदबू के कारण वहां रहने बाले परेशान है। 

कान्हा पशु आश्रय योजना के तहत बनाई गई गौशाला का गोबर वहां काम करने बाले कर्मचारी पास ही नगला बने जाने बाली सडक के किनारे फैंक रहे है। इससे वहां पर गोबर के ढेर लग गये है। परेशानी यह है कि सडक के एक ओर गोबर के ढेर लगे हैं तो दूसरी ओर काशीराम आवासों में लोग अपने अपने परिवारों के साथ रह रहे हैं। आवासों में रहने बालों का कहना है कि गोबर की बदबू उनके घरों तक फैलती रहती है। साथ ही गोबर में पैदा होने बाले कीडे उनके घरों तक आजाते है जो कि उनके भोजन तक को दूषित कर  हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत नगरपंचायत के कार्यालय जाकर की पर किसी ने भी गरीबों और दलितों की पुकार पर ध्यान नहीं दिया। उनका कहना है कि ईओ अभयरंजन ने भी उनकी बात को सुनकर अनसुना कर दिया है। सभी ने बताया कि पहले ही उनके आवासों में मच्छरों की भरमार है। नगरपंचायत द्वारा कभी उनके आवासों के पास न ही मच्छर मारने की दबाई छिडकी जाती है न ही साफ सफाई। इसके बाद उनके आवासों के पास गोबर के ढेर लगाकर उन्हैं परेशान किया जा रहा है। सभी ने मांग की है कि मांग की है कि जल्दी ही सडक के किनारे डाले गये गोबर को उठबाकर अन्यत्र पहुंचबा दिया जाय। मांग करने बालों में संजू कुमारी,नूरजहां,सोन,मुन्नी बेगम,जमील खां,नवीन कुमार,रतन लाल, गुलशेर खां, योगेश कुमार आदि थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें