गौकशी मामला: एसओ पर तो गिर चुकी है गाज पर हल्का दरोगा व सिपाही का क्या होगा कप्तान साहब ?

  • …तो क्या पुलिस अब मुखबिरों के जरिए बिछा रही हैं जाल ?

जरवल, बहराइच। गौकसी की घटना को लेकर जरवल रोड़ थाने के एसओ पर कप्तान साहब ने कानूनी चाबुक तो घुमा ही दिया पर थाने के हलका दरोगा व सिपाही इस जाघन्य घटना में दोषी है या नहीं फिलहाल एक बड़ा सवाल भी लोगो के जहन में जरूर बैठ चुका है। सूत्रों की माने तो इस तरह के घटित होने वाले अपराध का मास्टर माइंड कौन है ? बड़ा सवाल भी है वैसे पुलिस अब उक्त घटना के खुलासे के लिए अपना जाल भी बिछा चुकी है जिसमे पुलिस अपने मुखबिरों के जरिए अभियुक्तों तक पहुँचने का ताना-बाना बुन रही है जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह गेहूं और गन्ने के खेत में चार गौवंशों के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया था।

पुलिस ने गौवंशों के अवशेष को बरामद कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश भी दिए थे। लेकिन गोकशी की घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान उठ रहा था। जिसको लेकर कप्तान ने थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है। बताते चले बीते सोमवार की रात ग्रामसभा परसोहर के मजरा बदलू पुरवा निवासी राम चन्दर की दो गाय गायब हो गयी थी जो मंगलवार सुबह धनसरी हरचंदा बॉर्डर पर खेत में दो गौवंशों के अवशेष मिलने से हडकंप मच गया था।

वहीं घटना स्थल से पांच सौ मीटर दूर हरचंदा के पुत्तन के गन्ने के खेत में दो और गौवंशों के अवशेष मिल गए से जो कि अवशेष करीब दस दिन पुराने प्रतीत हो रहे थे। घटना को गम्भीरता से लेते हुए कप्तान आर.एन. सिंह ने थाना जरवल रोड़ के थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है। लेकिन सवाल ये उठता है कि उक्त प्रकरण में क्या हलका दरोगा व सिपाही की कार्यशैली पर सवाल तो नही उठ रहा एक बड़ा सवाल भी है ?

रमेश रावत बने जरवलरोड थाने का इंचार्ज –

पुलिस अधीक्षक आर.एन सिंह ने रमेश रावत को जरवलरोड थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया है। बताते चले धनसरी में सोमवार रात हुई गौकशी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जरवलरोड थाना अध्यक्ष बृजराज प्रसाद को निलंबित कर दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक