
कुरावली/मैनपुरी- रविवार को गोपाष्टमी पर नगर की कान्हा गौशाला में पूर्व विधायक व चेयरमैन द्वारा गायों का पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे। रविवार को नगर के मोहल्ला घर नाजपुर के निकट कुरहट मंदिर के पास बनाई गई।
कान्हा गौशाला में नगर पंचायत ईओ डॉ0 कल्पना बाजपेई द्वारा आयोजित किए गए गोपाष्टमी कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक व डीसीबी चेयरमैन नरेंद्र सिंह राठौर, चेयरमैन संगीता वर्मा द्वारा गायों का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया तथा चुनरी पहनाकर उनको भोजन कराया गया। इस दौरान नगर पंचायत लिपिक मुन्ना लाल गौतम, अदनान उल्ला खान, सभासद वीरेंद्र शाक्य, मनोज शाक्य भूरे, नेपाल सिंह आदि नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।











