कोहिनूर मंच पर होने वाले क्रेजी हूपर्स कार्यक्रम हुआ निरस्त

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। अध्यक्ष जिला प्रदर्शनी /जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में निवर्तमान शहर विधायक संजीव राजा के अकस्मात निधन के प्रति शोक व्यक्त करते हुए आज नुमाइश में कोहिनूर मंच पर होने वाले क्रेजी हूपर्स कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...