देवरिया एक महिला ने मंगलवार को अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। घटना भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पास की है। शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आरपीएफ व जीआरपी ग्रामीणों की मदद से पहचान कराने में जुटी है।
भटनी-छपरा रेल खंड पर भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के सोहनपार ढाला से करीब सौ मीटर पूरब होम सिग्नल के पास मंगलवार की रात करीब 7.30 सात बजे एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन से कट गई। उधर से गुजर रहे सोहनपार गांव के कुछ ग्राामीणों ने शव को देख कर शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर महिला व उसके एक बेटा व बेटी के शव क्षत-विक्षत पड़े थे, जबकि एक मासूम बच्ची की नब्ज चल रही थी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से बच्ची को जिला अस्पताल, जहां इलाज के दौरान राब करीब 1.30 बजे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ ने महिला व उसके बच्चों का शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
महिला की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास होने का अनुमान है। जबकि मृतक बच्चों में बेटे की उम्र करीब 12 वर्ष व बेटियों की उम्र क्रमश: छह व चार वर्ष है। सोहनपार ढाला के गेटमैन सोहनलाल ने बताया कि अप ट्रैक पर 7:36 बजे पाटलीपुत्र गुजरी थी जबकि डाउन ट्रैक से 7:35 बजे गोरखपुर छपरा इंटरसिटी गई थी। आशंका है कि महिला व उसके बच्चे इनमें से ही किसी ट्रेन से कटे हैं। मामले के बारे में भाटपाररानी के स्टेशन अधीक्षक बृजेश कुमार को सूचना दे दी गई है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर प्रियाम्बू प्रिय ने कहा कि घटना की जानकारी हुई है। पुलिस की मदद से शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।