
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । नगर मे एक आठ विभागीय टीमों का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें नजीबाबाद के सब रजिस्ट्रार टीम, स्वास्थ्य विभाग टीम, तहसील टीम, लोक निर्माण विभाग टीम, बैंक टीम, विद्युत विभाग टीम ,बार एसोसिएशन टीम तथा नगर पालिका परिषद टीम भाग लेंगे। उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर व कान्हा कर्णवाल ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। शुरू में स्वास्थ्य विभाग की टीम व उप निबंधक कार्यालय की टीम के बीच 20-20 ओवरों का मैच खेला गया। जिसमें निबंधक कार्यालय की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम को 248 रन बनाते हुए 249 रन बनाने का लक्ष्य दिया मगर स्वास्थ विभाग की टीम 20 ओवरों में मात्र 190 रन बनाकर आउट हो गई। सब रजिस्टार टीम के खिलाड़ी मोहम्मद उवैस मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्होंने 18 बोलों में 54 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए । इस अवसर पर आयोजक कमेटी के अल्ताफ हुसैन, नासिर कुरेशी, संजय कुमार अग्रवाल, अहसान अंसारी, दानिश मंसूरी के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे8 विभागों की क्रिकेट टीमों के बीच क्रिकेट मैच आयोजित
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । नगर मे एक आठ विभागीय टीमों का क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें नजीबाबाद के सब रजिस्ट्रार टीम, स्वास्थ्य विभाग टीम, तहसील टीम, लोक निर्माण विभाग टीम, बैंक टीम, विद्युत विभाग टीम ,बार एसोसिएशन टीम तथा नगर पालिका परिषद टीम भाग लेंगे। उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर व कान्हा कर्णवाल ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। शुरू में स्वास्थ्य विभाग की टीम व उप निबंधक कार्यालय की टीम के बीच 20-20 ओवरों का मैच खेला गया। जिसमें निबंधक कार्यालय की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम को 248 रन बनाते हुए 249 रन बनाने का लक्ष्य दिया मगर स्वास्थ विभाग की टीम 20 ओवरों में मात्र 190 रन बनाकर आउट हो गई। सब रजिस्टार टीम के खिलाड़ी मोहम्मद उवैस मैन ऑफ द मैच रहे। जिन्होंने 18 बोलों में 54 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए । इस अवसर पर आयोजक कमेटी के अल्ताफ हुसैन, नासिर कुरेशी, संजय कुमार अग्रवाल, अहसान अंसारी, दानिश मंसूरी के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे















