
शाहजहांपुर। रोजा पुलिस ने एक व्यक्ति का मोबाईल व नगदी छीनकर भागने वाले अभियुक्तगण को तेजपुर से किरयारा जाने वाले रास्ते पर सूखी नहर से गिरफ्तार कर लिया है। वादी रविन्द्र पाल ने मोबाईल व रूपये छीन लेने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था।
बताते चले कि बाइक सवार 2 बदमाश सिंधौली थाना क्षेत्र के नवादा अशरफपुर के मेडिकल स्टोर संचालक रविंद्र पाल से मोबाइल और नकदी छीनकर भाग रहे थे। बदमाशों का स्थानीय लोगों ने पीछा किया। जिसके बाद आनन फानन में बदमाश की बाइक खाई में जा गिरी। फिर ग्रामीणों की मदद से दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने मौके से मोबाइल, तलवार और 16 हजार रुपये बरामद किए। दोनों आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक आरोपी संजीव उर्फ मटरू रोजा थाना क्षेत्र के हेतमपुर का रहने वाला है। दूसरा आरोपी रवि लखीमपुर जिले के थाना उचौलिया क्षेत्र के वचिगवा गांव का है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था। गंभीर रूप से घायल आरोपी अस्पताल में भर्ती है, जबकि दूसरे को जेल भेज दिया गया है।