अयोध्या। जिले के सीमावर्ती गांव हैबतपुर निवासी पीड़िता 16 वर्षीय तमन्ना 1 फरवरी को शाम लगभग 6 बजे साइकिल से नजदीकी चौराहे से सब्जी लेने निकली लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर खोजबीन शुरू की गई काफी खोजबीन के बाद तमन्ना के न मिलने पर लड़की का परिवार रानोपाली पुलिस के संपर्क में आया और गुमशुदगी की तहरीर दिया पर परिवार वालों का आरोप है। पुलिस ने लड़की की खोजबीन में कोई प्रयास नहीं किया। पुलिस की निष्क्रियता के चलते 2 दिनों तक लड़की का बलात्कार होने की बात परिवारीजनों द्वारा बताई गई। परिवारीजनों ने बताया 2 दिन बाद लड़की को पुनः उसी चौराहे पर अपहर्ताओं द्वारा लाकर छोड़ दिया गया। जब परिवारी जन पीड़िता को लेकर पुनः पुलिस चौकी पहुंचे जहां पर पीड़िता द्वारा पुलिस को बताया गया है कि जिले के ही सीमावर्ती गांव बल्टी का पुरवा में अपहर्ताओं द्वारा उसको ले जाया गया था और वही पर 2 दिन रोककर उसका बलात्कार किया गया।
इस पर भी पुलिस निष्क्रिय बैठी रही, पुलिस ने पीड़िता के द्वारा बताए गए आरोपियों के गांव तक जाने की हिमायत तक नहीं किया। एडवोकेट व समाजसेवी श्वेता राज सिंह के हस्तक्षेप के बाद पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराए जाने के उद्देश्य से उसको जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर पीड़िता का मेडिकल जारी है। श्वेता राज सिंह द्वारा बताया गया गुमशुदगी की तहरीर पर धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत है मेडिकल के बाद रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ाने का काम किया जाएगा।