भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ी भीड़, जनसैलाब में लगे श्रीराम के नारे

जहानाबाद/फतेहपुर। नगर मे भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल के जन समर्थन में भारी जुलूस निकाला गया, पटेल को नगर वासियों ने जगह-जगह रोककर फूल माला पहनाकर तिलक कर जीत का आशीर्वाद दिया, जुलूस जहानाबाद अमौली रोड कार्यालय से थानामोड़ से लालू गंज चौराहा से कोड़ा केवटरा होते हुए बस स्टॉप कार्यालय में समाप्त हुआ, इस दौरान उत्साहित जनता ने जगह जगह फूलों की वर्षा कर भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र पटेल का स्वागत किया।

फूल माला पहनाकर दिया जीत का आशीर्वाद

इस दौरान जनता ने प्रत्याशी राजेन्द्र पटेल को फूल माला पहना कर व तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया, उनके साथ मौजूद जनसैलाब ने योगी मोदी जिन्दाबाद व जय श्रीराम के गगनभेदी नारे भी लगाया, वहीं जनसैलाब ने क्षेत्रीय आवाम से कमल की बटन दबा कर भारी मतो से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र पटेल को जिताने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पटेल के संग सुतीक्षण सिंह, जयंती देवी वर्मा, रविंद्र नाथ पांडे, बैजनाथ वर्मा, लाल सिंह सूर्यवंशी, अरुण शुक्ला, संतोष गुप्ता, महेश कुमार चौरसिया, उमाकांत कुशवाहा, चंद्रशेखर निषाद, राजीव निषाद, रामबली निषाद, शैलेंद्र गुप्ता, अनिल सर्राफ, सतीश गुप्ता, राजेश बाजपेई, गीता गुप्ता, मालती देवी, देवरति निषाद, रोहित उत्तम, कालिका सिंह, जयपाल बर्मा, राजा सोनकर, राम चंद्र सोनकर, कामिल फरीदी आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

59 − 49 =
Powered by MathCaptcha