आजमगढ़ के रौनापार में सीआरपीएफ व पुलिस  ने किया फ्लैग मार्च 

चुनाव में अराजकता अराजक तत्वों पर रहेगी निगाह, जाएंगे जेल  

आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सीआरपीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने दर्जनों वाहनों के साथ फ्लैग मार्च कर यह दिखाने की कोशिश किया की अगर चुनाव के वक्त कोई भी वोट डालने के समय  व्यवधान डालेगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई  की जाएगी । सुबह 10 बजे के करीब

रौनापार थाना क्षेत्र के रौनापार, चांद पट्टी, करखिया , बाजार गोसाई, बघावर , हाजीपुर, नैनी जोर, इस्माइलपुर ,हैदराबाद, भदौरा ,मसूरिया पुर ,अर्बन पट्टी, स्थानों पर फ्लैग मार्च किया ।इस दौरान अर्धसैनिक बलों के साथ ही  साथ सीओ सगड़ी शीतला प्रसाद पांडे, थानाध्यक्ष रौनापार दिनेश पाठक, महिला चौकी इंचार्ज कमल कांत वर्मा , एस आई रामजीत, रंजय सिंह  आदि शामिल रहे है।

वरुण सिंह 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें