
रामनगर। उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव की सरगर्मी को देखते हुए रामनगर कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा रामनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा थाना स्थानीय के पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। क्षेत्राधिकारी एवं रामनगर, प्रभारी निरीक्षक रामनगर तथा सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च लिया। चुनाव के चलते क्षेत्र में धारा 144 लागू है।