‘मेरी नहीं तो किसी की नहीं…’ रोते हुए पत्नी बोली- नशे की गोली खिलाकर…

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक पत्नी ने पति की ऐसी करतूत सुनाई जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पत्नी ने बताया कि उसका पति उसे नशे की गोली खिलाकर उसके साथ जबरदस्ती करता है। जब वह नशीली दवा खाने का विरोध करती है तो पति उसे बेरहमी से मारता है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, महिला आगरा की रहने वाली है। 19 नवंबर 2019 में उसकी शादी राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। जिससे तंग आकर वह मायके चले गई थी। लेकिन मायके वाले उसे पति के साथ हर बार सुसराल भेज देते थे।

पत्नी ने बताया कि उसका पति उसे नशीली दवा खिलाकर उसके साथ संबंध बनाता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था। पत्नी ने कहा कि पति कहता है कि ‘इसे मैं जान से मार दूंगा, अगर ये मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा।’ पत्नी ने रोते हुए कहा कि ‘मेरा साथ ना मायके वाले दे रहे हैं और ना ही ससुराल वाले, मैं बिल्कुल अकेली पड़ गई हूं।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना