
[ कार्यक्रम प्रस्तुत करते नन्हे मुन्ने बच्चे ]
गुरसहायगज, कन्नौज। कस्बा के मोहल्ला अशोक नगर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर के शुक्रवार की देर रात हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। संस्कृति धार्मिक और देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें लोगों ने जमकर सराहा।
शुक्रवार की देर रात मोहल्ला अशोक नगर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने आतंकवाद, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा से संबंधित, होली गीत, रामायण आदि पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नन्हे मुन्ने बच्चों ने फिल्मी गीतों पर भी जमकर धमाल मचाया। बच्चों के कार्यक्रम को देखकर लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। देर रात तक चले कार्यक्रम में देखने वालों की भीड़ लगी रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व अध्यापक जगदीश सिंह बाथम ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम अंशिका गुप्ता, गुनगुन, पल्लवी, कृष्णा, पीयूष आदि ने प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों को कार्यक्रम में अच्छी सहभागिता करने पर पुरस्कार भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन मुन्नी देवी गुप्ता, इंद्र कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रबल प्रताप सिंह, विद्यालय के चेयरमैन नौरतन सिंह आदि लोग मौजूद थे।