कन्नौज : छत पर करंट का कहर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आई महिला और बच्ची झुलसीं

गुरसहायगंज , कन्नौज: कस्बे के मोहल्ला मुजाहिद नगर में घरों के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

मोहल्ला मुजाहिद नगर निवासी उमैर के बच्चे की छठी का कार्यक्रम था। इस दौरान बगिया मोहल्ला निवासी ऐजाद की 9 वर्षीय पुत्री सोमिया और ग्राम गदनापुर निवासी आदिल की पत्नी अफसाना 30 कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। कार्यक्रम के दौरान कई लोग मकान की छत पर मौजूद थे।

इसी दौरान अफसाना मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही थीं, तभी छत के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन से अर्थ मिलने के कारण उन्हें तेज करंट लगा। उनके पास खड़ी सोमिया भी चपेट में आ गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं।
अचानक हुई इस घटना से मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। घायलों को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि इस मोहल्ले में दर्जनों मकानों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन निकली है, जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। बिजली विभाग द्वारा तार हटाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह

AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक