एटीएम में दौड़ रहा था करंट, हाथ लगाते ही युवक की हुई मौत

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। एटीएम से रुपए निकालने गया युवक करंट की चपेट में आ गया, गंभीर हालत में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।

एकता सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अबरार अहमद ने बताया, लिसाड़ी रोड स्थित अबरार नगर में इंडियन वन कंपनी का एटीएम लगा हुआ है, जिस पर बुधवार की शाम नौशाद नामक युवक पैसे निकालने गया था, जब उसने एटीएम के बटन दबाएं तभी उसको जोर का झटका लगा। झटका लगते ही नौशाद गिर पड़ा। यह देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में नौशाद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

नौशाद की मौत की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पूर्व पार्षद अबरार अहमद ने बताया कि एटीएम में कई दिनों से करंट दौड़ रहा था, इसकी शिकायत आला अधिकारी को की गई लेकिन, किसी ने भी इसको गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक