मिहींपुरवा/बहराइच l
मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सेमरहना में नव निर्मित वृहद गोसंरक्षण केंद्र का निरीक्षण जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पशुचिकित्साधिकारी डॉ० आर सी वर्मा, जिला नोडल अधिकारी ड्रा बी एन त्रिपाठी ने किया। जिसका उद्घाटन पिछले सप्ताहआनन फानन में बलहा विधायक सरोज सोनकर द्वारा किया गया था। जिसमें अभी पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा और भूसा नही है। जिसके कारण चार सौ पशुओं के लिए बने गोसंरक्षण केंद्र में मात्र तीन दर्जन के करीब ही जानवर हैं। ड्रा०आर सी वर्मा ने बताया कि सरकार ने पशुओं के देख रेख के लिए दो करोड़ रुपये जिले पर भेज दिया है। शीघ्र ही ग्राम पंचायत के खाते में पैसा भेज दिया जाएगा। ग्राम प्रधान सी डी सिंह से कहा गया है कि गांव में घूम रहे छुट्टा जानवरों को पकड़ गोशाला में ले आये। जिससे किसानों की फसलों के नुकसान होने से बचाया जा सके । जितने अधिक पशु गोशाला में रहेंगे उसी संख्या के अनुसार धन भी आवंटित होगा। नोडल अधिकारी ड्रा बी एन त्रिपाठी ने कहा कि गोशाला की बाउंड्री ग्राम पंचायत निधि से कराई जा रही है। शीघ्र ही सारी व्यवस्थाये ठीक हो जाएंगी। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी ड्रा विनोद कुमार भार्गव ,ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल शशांक ,रामध्यान कुशवाहा, श्रीराम मास्टर आदि लोग मौजूद रहे।