
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के लिए बुधवार को जिला साइबर सेल ने अभियान चलाते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए तीन भुक्तभोगियों को एक लाख 56 हजार 332 रुपया वापस करवाया। रुपये वापस पाने वाले भुक्तभोगियों में आनन्दपाल पुत्र सहादेव निवासी ग्राम लतीफपुर थाना थरियांव जिसके बैंक खाते से साइबर अपराधियो ने 59876 रुपये पार कर दिया था। जिसका साइबर सेल ने 59876 रुपये वापस करवाया।
साइबर सेल की सक्रियता से वापस हुए रुपये
इसी प्रकार शहर के कलेक्टरगंज निवासी श्वेता बाजपेयी पुत्री रमाकान्त बाजपेई जिनके खाते से साबर ठगों ने एक लाख उन्चास हजार आठ सौ चौहत्तर रुपये पार कर दिया जिसमे से 54 हजार 456 रुपये साइबर सेल ने वापस करवाया। इसी प्रकार सानी गढ़वा कोड़ा जहानाबाद निवासी जौवाद अहमद पुत्र गफूर के खाते से साइबर अपराधियो ने 42 हजार 243 रुपये पार कर दिया था जिसमे से 42000 रुपये साइबर सेल ने वापस करवा दिया।
अपनी खोई हुई रकम वापस पाकर भुक्तभोगियों के मुरझाए चेहरे एक बार फिर खुशी से खिल उठे। जिन्हें टीम में शामिल उपनिरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य, कांस्टेबल प्रवीन सिंह, नीरज कुमार कांस्टेबल शुभेन्दु रंजन समेत फ़तेहपुर पुलिस का आभार ब्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।