भास्कर समाचार सेवा
कासगंज/सिढ़पुरा। कस्वा के करतला रोड पर स्थित एन0टी0 ईंट भट्टा पर मजदूरी कर रहे पथेरे नगला काछियान निवासी राकेश की पत्नी रूमवती रात 11:00 बजे बच्चों के लिए चाय बना रही थी। पाइप के जरिए गैस सिलेंडर तक पहुंची आग से गैस सिलेंडर में आग लग गई। काफी देर तक धू-धू कर जलने के बाद भयंकर आवाज करते हुए सिलेंडर फट गया। जिससे घर में रखा सामान जलकर स्वाहा हो गया। झोपड़ी मालिक ने बताया कि उसकी झोपडी सहित साइकिल, सूर्य प्लेट, गैस चूल्हा, आटा, दाल, सिलेंडर, कपड़े चारपाई इत्यादि सामान जलकर स्वाहा हो गया तथा झोपड़ी मालिक की पत्नी भी झुलस गई। झोपड़ी के मजदूर ने लगभग ₹50000 के आर्थिक नुकसान का आंकलन किया है। वही भट्टा मालिक मोहम्मद जीशान एवं वाहिद अली ने पीड़ित भट्टा मजदूर को आर्थिक सहायता दी है ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
खबरें और भी हैं...
मां-बाप को संतान बता रही… राखी से गौरी बनी 13 साल की साध्वी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
सोने-चांदी से लदे श्री रामलला : सीएम योगी करेंगे अभिषेक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या
महाकुम्भ : प्रयाग के पण्डों को कैसे मिला गांधी-नेहरू की वंशावलियों का लेखा-जोखा
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश