गोंडा। विकास खण्ड परसपुर के भौरीगंज गांव के कोटेदार पर दबंगई व घटतौली की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक जांच करने पहुंचे जहां पर हगांमा मच गया। कारण हर कार्ड धारक दो किलो की खुलेआम घटतौली की जा रही है । उपभोक्ता दो माह से परेषान हैं और रंजीत कुमार सोनी ने तहसील दिवस व जिलाधिाकरी से शिकायत की।
इस पर पूर्ति निरीक्षक गांव में जांच करने पहुंचे तो हालत गंभीर दिखी। कार्ड धारकों के बयान के बाद पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार से स्पश्टीकरण मांगा है। कोटेदार की मनमानियां बढा रही है। कार्ड धारक रंजीत सोनी ने बताया कि कोटेदार के द्धारा समय से दुकान नहीं खोली जाती है, न ही कार्डधारकों को पूरा राशन नहीं दिया जाता है ।