दबंग 3 ट्रेलर : दमदार अंदाज में लौट आए चुलबुल पांडे, देखे धमाकेदार ट्रेलर

Image result for 'दबंग 3', देखें ट्रेलर

सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग 3’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म में सलमान के साथ हर बार की तरह सोनाक्षी सिन्हा और साथ ही साथ अपना डेब्यू कर रही सई मांजरेकर भी नजर आ रही हैं. बता दें कि हर बार की तरह ही सलमान इस बार भी अपने इस फिल्म के ट्रेलर के साथ दबंगई दिखाते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/B39aQRwHnWm/?utm_source=ig_embed

बात करें ट्रेलर की तो इसमें आप सलमान की सई के साथ एक प्यारी सी लव स्टोरी देखेंगे. लेकिन सई की मौत के बाद कैसे सलमान एक ऑफिसर बनते हैं और फिर कैसे उनकी मुलाकात सोनाक्षी यानी रज्जो से होती है, यह आपको देखने मिलेगा. साफ अलफजों में कहा जाये तो ट्रेलर हमें बतात है कि कैसे सलमान यानी चुलबुल पांडे एक दबंग ऑफिसर बनते हैं. ट्रेलर में आप हर बार की तरह एक्शन का तड़का और मजेदार गाने की झलक देख सकते हैं.

यहां देखें ट्रेलर:

दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त, प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है, जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

63 + = 69
Powered by MathCaptcha