
स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किया आयोजन
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पीसीपीएनडीटी योजना के तहत वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में किया गयाराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में आयोजित जनपद स्तरीय वाद -विवाद प्रतियोगिता में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की छात्राएं विजेता रहीं। जिसमें
अपर्णा तिवारी ने प्रथम, ईशिता शुक्ला ने द्वितीय औरमानसी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रभु दयाल गुप्ता ने तीनों छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभु दयाल गुप्ता ने कहा कि इसके पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे और विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई दी।










