लखनऊ में ‘बाघ’ का आतंक : मदद के लिए लाया दुधवा से ‘हाथी’

Seema Pal

उत्तर प्रदेश की राजधान लखनऊ में ‘बाघ’ का आतंक इतना बढ़ गया कि बचाव के लिए दुधवा नेशनल पार्क से हाथी को बुलाया गया है। पिछले 25 दिनों से लखनऊ में बाघ रहमान खेड़ा इलाके में घूम रहा है। इस बाघ ने कई घरों और खेतों में घुसकर लोगों का जीवन दहशत से भर दिया है। पूरे इलाके में बाघ का खौफ फैल गया है। यह बाघ एक जंगली सूअर को अपना शिकार बना चुका है। बाग को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने दुधवा नेशनल पार्क से हाथी मंगवाया है। अब हाथी बाघ को पकड़ने में मदद करेगा।

बता दें कि बुधवार रात को इस बाघ ने एक जंगली सूअर को शिकार बनाया था। वन विभाग की टीम को बाघ में पकड़ने में नाकामयाबी मिलता देख दिख दुधवा नेशनल पार्क से एक हाथी को बुलाया गया है। यह हाथी अब इस बाघ को पकड़ने में मदद करेगा। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि यह हाथी विशेष रूप से प्रशिक्षित है और इस तरह के अभियानों में पहले भी सफल रहा है।

वन विभाग ने बाघ पर नियंत्रण पाने के लिए विशेषज्ञों को भी बुलाया है। विशेषज्ञ बाघ के व्यवहार को समझकर हाथी के साथ बाघ को पकड़ने की योजना बनाएँगे, जिससे बाघ जल्दी पकड़ा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें