
भास्कर समाचार सेवा
आगरा। नए जोश और नई सोच के साथ सुल्तानगंज की पुलिया स्थित रश्मि पैलेस में सोमवार को दैनिक भास्कर आगरा ब्यूरो नवीन कार्यालय का शुभारंभ विधि-विधान के साथ हुआ। पंडित गौरव शास्त्री ने विधि-विधान के साथ हवन यज्ञ किया। हवन में आगरा ब्यूरो चीफ दाऊ दयाल सिंह, ज्ञान चौधरी ने आहूति दी। हवन में सैकड़ों लोगों ने आहूति प्रदान की। शुभारंभ की सूचना मिलने ही सुबह से बधाई देने वाले गणमान्य नागरिकों का तांता लगा रहा। इस मौके पर बधाई देने वालों में सुबोध जैन कमला नगर, विनोद गोला, पवन प्रजापति, अंजुमन चौधरी, रोहित चौधरी, प्रदीप सिंह, राजीव पोद्दार, गोविन्द शर्मा, नितिन चौधरी, आजाद सिंह, सिसौदिया, विजय सौंलकी, गोपाल यादव, मुकेश बघेल समेत जिले भर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।