
जालौन : तहसील क्षेत्र के ग्राम गोकुलपुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने 75% से अधिक ग्रामीणों को घर खाली करने का नोटिस दिया है।
बता दें कि इस गांव में 100% दलित परिवार रहते हैं। यह गांव 95 वर्ष पहले सेठ गोकुलदास महेश्वरी द्वारा बसाया गया था, और आज इस गांव के 62 परिवारों को एक हफ्ते के भीतर घर खाली करने का फरमान सुनाया गया है।
नोटिस मिलने के बाद आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण बुधवार को जालौन तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर अपने घरों को बचाने की गुहार लगाई।
इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत भी दर्ज कराई है। मौके पर गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह
AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प