बिजनौर : डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को हटाने पर दलितों ने किया विरोध…

शहजाद अंसारी

बिजनौर। दलित समाज के लोगों ने गांव अम्हेड़ा में चौक पर स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को हटाने पहुंची जेसीबी मशीन का घेराव कर उसके चालक से तीखी नोकझोंक की और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर चालक जेसीबी मशीन लेकर मौके से फरार हो गया।

मुरादाबाद-बिजनौर हाईवे पर चौड़ीकरण का निर्माण कार्य व सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर बनाने का काम चल रहा है। उक्त हाइवे पर गांव अम्हेड़ा के चौक पर डॉ भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा स्थित है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार उक्त प्रतिमा सड़क  के बीच में व निर्माण कार्य की जद में है। इससे सड़क निर्माण कार्य में अवरोध पैदा हो रहा है। बीते दिन सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार के निर्देश पर प्रतिमा को हटाने के लिए जेसीबी मशीन को भेजा गया। मामले की सूचना पर तारा सिंह, मल्ली सिंह, सुरेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जगदीश, भगवत सिंह, चंद्रवीर सिंह, जयपाल सिंह, शिवम कुमार, लीला देवी आदि दलित समाज के लोग मौके पर पहुंचे और प्रतिमा को हटाने पहुंची जेसीबी मशीन का घेराव कर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित दलितों ने जेसीबी के चालक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मामले को तूल पकड़ता देख जेसीबी चालक मशीन लेकर मौके से फरार हो गया। निर्माण विभाग के एक्सईएन सुनील सागर ने बताया की प्रतिमा को हाईवे के बीचों बीच स्थापित करने से सड़क दुर्घटना की आशंका बढ़ सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर प्रतिमा को किसी सुरक्षित व उचित स्थान पर स्थापित कराने की बात कही है।