दन्नाहार पुलिस ने जिला बदर अपराधी को पकड़ा


– जिला बदर होने के बावजूद भी जिला में ही घूम रहा था
मैनपुरी- गुंडाएक्ट लगने पर डीएम न्यायालय से जिलाबदर किया गया अपराधी जिला में ही घूमते मिला। जिस पर दन्नाहार पुलिस जिलाबदर अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। क्षेत्र के गांव लालपुर सथिनी निवासी विजयपाल पुत्र रनवीर को पुलिस ने गुंडाएक्ट में निरुद्ध किया था। मामला जिलाधिकारी कोर्ट में चला जहां पर 20 सितंवर को डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने विजयपाल को छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया। जिला बदर होने के बाद पुलिस ने विजयपाल को छह माह के लिए जिला से बाहर जाने के निर्देश दिए।

लेकिन वह दन्नाहार इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई के निर्देश पर उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र ने पुलिस फोर्स के छापा मारा तो जिलाबदर अपराधी जिले में ही घूमता मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद अपराधी को जेल भेजा है।

खबरें और भी हैं...