बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म दगंल में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में चल रही है. जायरा वसीम की कम समय में बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है. इस बीच एक बड़ी खबर ने लोगो को हैरानी में डाल दिया है. जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है. जायरा वसीम के बॉलीवुड को अचानक अलविदा कह देने पर तमाम सितारों समेत उनके फैन्स को झटका लगा है. जायरा ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक लंबा सा स्टेटमेंट शेयर कर अपने दिल की बात साझा की है. इस स्टेटमेंट के बाद हर कोई हैरान है कि जायरा ने यह फैसला कैसे लिया. जायरा वसीम के बॉलीवुड को अचानक अलविदा कह देने पर तमाम सितारों समेत उनके फैन्स को झटका लगा है.
दंगल गर्ल जायरा ने सोशल साइट्स पर साफ तौर पर लिखा है कि 5 साल पहले मैंने बॉलीवुड में आने का फैसला लिया था और उसके बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह ही बदल गई. इन पांच साल की मेरी लाइफ काफी थकाने वाली रही. मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही. मैं अपनी छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हूं और बॉलीवुड से अपना नाता हमेशा के लिए तोड़ रही हूं. जायरा ने आगे लिखा है कि मैंने काफी सोचा और समझा फिर जाकर ये फैसला लिया.
https://www.facebook.com/WZairaaa/posts/378614566192829
जायरा वसीम के इस फैसले से उनके फैंस को झटका लगा है. फैंस ट्विटर पर उनके इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं। फैंस को उनके इस फैसले पर यकीन ही नहीं हो रहा है. हालांकि फैंस के कमेंट अलग अलग तरह के हैं। कुछ उनके सपोर्ट में हैं तो कुछ उनका विरोध भी कर रहे हैं.
Zaira wasim;
Really! 🙄#ZairaWasim— u (@umer_showket) June 30, 2019
https://twitter.com/Aabid_Yousuf22/status/1145180117250932736
https://twitter.com/ReaderLals/status/1145183433712267264
जायरा को लगता है कि फिल्म इंड्स्ट्री से जुड़ने पर वो अपने धर्म इस्लाम से दूर होती जा रही हैं. लेकिन वो बीते कुछ समय से खुद को समझाने की कोशिश कर रही थीं कि वो जो कर रही हैं वो सब सही है. लेकिन उन्हें आखिरकार समझ आ गया है कि अपने धर्म इस्लाम की बताई हुई राह पर चलने में वो एक बार नहीं बल्कि 100 बार असफल रहीं हैं.
जायरा ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि वो अपनी छोटी से जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हैं और वो बहुत सोच समझकर बॉलीवुड को अलविदा कहने का फैसला ले रही हैं. जायरा के इस फैसले से बॉलीवुड हस्तियों समेत उनके फैंन्स को भी झटका लगा है.