
कुतुब अंसारी/अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। अगर आप लखनऊ-बहराइच के हाइवे पर अपनी लक्जरी गाड़ियों से फर्राटा भर रहे हैं तो जरूर सावधान हो जाए आपकी जरा सी लापरवाही आपकी जल समाधि भी बना सकती है।जानकारों की माने तो विगत दो तीन दिन से जरवल रोड थाना अन्तर्गत इसी हाइवे पर बना संजय सेतू का एक्सपैंसन ज्वाइंड एक बार फिर खुल गया है जिसकी अब देख-रेख कर रहा पीएमसी इस बड़ी मुसीबत को हल्के से लेकर पूरी तरह मुत्मैन सा है लेकिन इसका खामियाजा इस पुल पर गुजरने वाले लोगो को मुसीबत मे जरूर डाल सकता है।बताते चले हाइवे पर बने इस संजय सेतू(घाघरापुल) से भारत के पड़ोसी राज्य नेपाल ही नही बहराइच समेत गोण्डा, श्रावस्ती,बलरामपुर,अयोध्या जाने के लिए संजय सेतू से ही गुजरना पड़ता है जो डैमेज आए दिन होता रहता है यदि समय रहते विभागीय लोगो की इसी तरह लापरवाही रही तो कोई बड़ा हादशा भी घटने मे देर कतई नही लगेगी जिससे लोगो को राजधानी समेत कई जिलों का आवागमन भी बन्द हो सकता है।
पूर्व मे भी पुल मे हो चुकी खराबी
जरवल।एक वर्ष पूर्व इस संजय सेतू जो घाघरा जैसी तूफानी नदी के ऊपर बना है सच पूँछो तो वह पूरी तरह निष्प्रयोज्य हो चुका है फिर भी विभागीय लोग नए पुल का निर्माण नही करवा रहे हैं जबकि संजय सेतू जनपद बहराइच व बाराबंकी मे आता है दो जनपदों के बीच लटका ये पुल फिलहाल खतरे की घंटी जरूर बजा रहा है जहाँ पर बेधड़क लक्जरी गाड़ियां फर्राटा भर रही है।
विभागीय लोगो को जानकारी दे दी है-कैथल
जरवल।कैसरगंज के उप-जिलाधिकारी संजय कुमार कैथल ने बताया कि सेतू मे जो टेक्नीकल परेशानी आई है उसे सही करववाने के लिए विभागीय लोगो को निर्देश दिया जा चुका है फिलहाल आवागमन बाधित नही है फिर भी एतिहात के तौर पर सतर्कता बरती जा रही है।
ठेकेदार को ठीक करने के लिए बोल दिया है-सुबोध
जरवल।पीएमसी के टेक्निकल मैनेजर सुबोध गुप्ता ने बताया कि संजय सेतू पर फिलहाल कोई खतरा नही है।पुल का एक्सपैंसन ज्वाइंड खुल गया है रिपेयरिंग करवाने के लिए ठेकेदार से बोल दिया है वैसे पहले ये पुल लोक निर्माण विभाग देखता था अब हम लोग रिपेयरिंग का कार्य देख रहे हैं पहले इस पल का प्रोजेक्ट क्या था हम लोग नही जानते।










