भारत-पाकिस्तान मैच पर मंडराया बारिश का खतरा, जल्द होगा कोलंबों में तीसरा मुकाबला

एशिया कप सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मैच पूरा नहीं हो पता है तो 11 सितंबर को रिजर्व-डे रखा गया है। एशिया कप सुपर-4 स्टेज का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। इस दिन कोलंबो में बारिश होने के 90% आसार हैं। तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक , भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 स्टेज मैच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व-डे रखा गया है। 10 सितंबर को मैच जहां रुकेगा, 11 सितंबर को वहीं से खेला जाएगा। दरअसल, इससे पहले, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

किसी और सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे नहीं

बता दें, किसी और सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है, सिर्फ भारत-पाकिस्तान के लिए ही है। इसके अलावा किसी और मैच में बारिश होती है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा सिर्फ एशिया कप 2023 फाइनल के लिए रिजर्व-डे रखा गया है।

मैच शुरू होने के समय भारी बारिश के आसार

एक्यूवेदर के मुताबिक, श्रीलंका के मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कोलंबो में मैच के समय दोपहर 2 बजे से भारी बारिश के आसार हैं। भारत और पाकिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाना है। टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा।

टीम इंडिया इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस की

कोलंबो में बारिश की वजह से टीम इंडिया ने गुरुवार यानी 7 सितंबर को इंडोर स्टेडियम में प्रैक्टिस की। टीम इंडिया के इंडोर प्रैक्टिस की फोटो BCCI ने ट्वीट की है।

बीच टूर्नामेंट में वेन्यू शिफ्ट करने पर चर्चा थी

कल यानी 9 सितंबर से कोलंबो में सुपर-4 स्टेज के बाकी 5 मैच खेले जाने हैं। इस बीच कोलंबो शहर में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए। वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलंबो में 17 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना है। पहले खबरें आ रही थीं कि मैचों को कोलंबो से हंबनटोटा शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन PCB और ACC में इस बात पर सहमति नहीं बन पाई है, इसलिए फिलहाल कोलंबो में ही सुपर-4 के मैच होंगे।

भारत का हर 24वां वनडे हुआ है रद्द

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेला गया वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। वनडे के इतिहास में ऐसा 44वीं बार हुआ, जब भारत का मैच रद्द हुआ है। इस मामले में टीम इंडिया पहले से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए है। भारत का हर 24वां वनडे रद्द हो जाता है। रद्द होने वाले मैचों के पीछे बारिश सबसे बड़ा फैक्टर है। हालांकि, कुछ मैच बिना बारिश के भी रद्द हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू