महाकुंभ : धर्म, संस्कृति एवं समाज के सम्वर्धन के लिए स्वयंसेवी संगठन विश्व हिन्दू परिषद् विगत कई वर्षों से समाज सेवा सम्बन्धी क्षेत्र में कार्यरत है। इस वर्ष महाकुम्भ में लगने वाले शिविर में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर 10 जनवरी से शुरू करेगा, जो 26 फरवरी तक चलेगा।
महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं में अधिकांश वृद्ध एवं वरिष्ठ लोग होते हैं। जिनमें कई लोग धनाभाव में दंत रोग से पीड़ित होने के बाद भी उसका उपचार कराने में समर्थ नहीं होते। ऐसे लोगों के लिए समुचित व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विहिप काशी प्रांत ने इस वर्ष निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर प्रारम्भ किया है। यह शिविर कुम्भ क्षेत्र के जीटी रोड सेक्टर 18 में संचालित होगा। जहां सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क दंत चिकित्सा, परामर्श, दवा वितरण आदि किया जायेगा।
विहिप एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन की यह एक नई और महत्वपूर्ण योजना है। विहिप सेवा विभाग द्वारा आयोजित इस दन्त महाकुम्भ का संचालन मुख्य रूप से नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, यूनाइटेड मेडिसिटी प्रयागराज एवं डेन्टल सर्जन एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के वरिष्ठ दंत चिकित्सकों के साथ काशी प्रांत अध्यक्ष के पी सिंह, डॉ वी बी सिंह, डॉ प्रवीण तिवारी, डॉ आलोक त्रिपाठी, डॉ रंजन बाजपेई, डॉ आशुतोष चौधरी, डॉ अखिलेश त्रिपाठी, डॉ सिद्धार्थ जायसवाल, डॉ अरूणेश, डॉ विनोद कुमार, डॉ राधा मोहन, डॉ पद्मनाभ द्विवेदी, अनिल सिंह सेवा प्रमुख द्वारा संचालित किया जायेगा। यह जानकारी विहिप, प्रांत कार्यालय, केसर भवन प्रयागराज ने दी।