
जीजा और उसका भाई जेल वार्डन को देता है जान से मारने की धमकी
गाजियाबाद। डासना की जिला जेल में जेल वार्डन के पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी ने अपनी बहन के पति और उसके भाई पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार बता दें कि सोनू कुमार पुत्र रोहताश कुमार निवासी डासना जेल क्वार्टर गाजियाबाद का आरोप है कि उसकी बहन का पति पवन शर्मा और उसका भाई पंकज शर्मा निवासी बिजनोर उसके घर पर आए और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए । आरोप है कि उसकी बहन का पति यानी उसका जीजा पवन शर्मा द्वारा उसके परिजनों से उसका नंबर लेकर उसके साथ पहले फोन पर बदतमीजी करता है वही उसे आए दिन धमकी देने का कार्य करता है। इसके बाद उसका बहन का देवर पंकज शर्मा भी आए दिन उसे फोन पर जान से मारने की धमकी देने का कार्य लगातार करते आ रहे हैं। जब उसने इस मामले में अपने परिवार वालों से अवगत कराया तो वह और भी गुस्से में आ गए और उन्होंने घर पर आकर यानी की डासना जेल क्वार्टर में उसके और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। दोनों के धमकी भरे अंदाज में कहे गई धमकी से उसका पूरा परिवार अब तनाव में है और उन्हें अपनी जान माल का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है । इसी के चलते पीड़ित जेल वार्डन ने पुलिस में तहरीर देकर अपने जीजा और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसएचओ योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डासना की जिला जेल में जेल वार्डन के पद पर कार्यरत सोनू कुमार पुत्र रोहताश कुमार कि एक तहरीर के आधार पर पवन शर्मा और पंकज शर्मा नामक दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वही दोनों आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।