नयी दिल्ली। अपने संजीदा अभिनय के लिये प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान वाहन निर्माता कंपनी डैटसन इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बने हैं। कंपनी द्वारा शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक डैटसन ने आमिर खान को भारत में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वह कंपनी के नये ब्रांड अभियान’ एक्सपीरिएंस चेंजÓ में दिखेंगे। डैटसन निसान मोटर कंपनी की एक इकाई है। इस मौके पर नियान इंडिया आपरेशंस के अध्यक्ष थॉमस कुुहेल ने कहा कि हम आमिर खान को भारत में अपनी डैटसन परिवार का हिस्सा बनाकर बेहद खुश हैं। आमिर नयी पीढ़ी के साहस और निडरता के पैरोकार हैं और हमेशा उत्कृष्टता की तलाश में रहते हैं, जो कंपनी की भावना को दर्शाता है। मल्टी मीडिया अभियान एक्सपीरिएंस चेंजÓ का उद्देश्य नयी पीढ़ी के उपभोक्ताओं को लक्षित करना है। ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने पर आमिर ने कहा कि उन्हें गुणवत्ता और नवोन्मेष को बढावा देने वाले ब्रांड के साथ जुडऩे को लेकर काफी उत्साह है।
खबरें और भी हैं...
छत्तीसगढ़ हादसा : पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में चिमनी गिरने से 8 मजदूरों की मौत
देश, बड़ी खबर, भास्कर +