भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। डॉ०भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से संबद्ध दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय फिरोजाबाद को शोध संस्थान का दर्जा प्रदान किया गया है।इस अवसर पर चित्रकला विभाग की अध्यक्षा प्रो०विनीता यादव के निर्देशन में पाॅऺंच शोधार्थी, शिक्षा शास्त्र विभाग की अध्यक्षा एवं प्रो०विनीता गुप्ता के निर्देशन में छः,शिक्षा संकाय के निदेशक डॉ पंकज मिश्रा के नेतृत्व में एक, वहीं समाज शास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो०प्रेमलता के कुशल नेतृत्व में छः: शोधार्थियों ने पंजीकरण कराया है।योग्यता के आधार पर सभी छात्र- छात्राएं नेट एवं जे०आर०एफ की परीक्षा पास कर चुके हैं। आज सभी शोधार्थियों को शोध संस्थान से अनुमति प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० रेनू वर्मा ने उक्त संस्था में पंजीकृत शोध छात्र- छात्राओं का भव्य स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डॉ अंजू गोयल, डॉ कंचन जैन सहित समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा सभी सम्मानित निर्देशकों एवं शोधार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।