ट्रंप की चाहत बेटी बने UN राजदूत, इवांका के लिए बोली, ये बड़ी बात

वॉशिंगटन (एजेंसी)। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली इस साल के अंत में अपना पद छोड़ देंगी। हेली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक श्री ट्रम्प ने मंगलवार को  हेली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि श्री ट्रम्प और हेली की मंगलवार की सुबह ओवल ऑफिस में मुलाकात हुई थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत रहीं निकी हेली की जगह अपनी बेटी इवांका को देना चाहते हैं। हालांकि ट्रंप और इवांका दोनों को यह डर है कि इस फैसले को लेकर उनपर वंशवाद के आरोप लग सकते हैं।

Image result for ivanka and trump

मंगलवार को निकी हेली के इस्तीफे के बाद ट्रंप ने कहा कि अगर वंशवाद की शिकायत न हो, तो उनकी बेटी इवांका ट्रंप इस पोस्ट (यूएन में राजदूत) के लिए सही चॉइस होंगी। उन्होंने कहा कि इवांका विश्वसनीय राजदूत साबित होंगी। ट्रंप ने आगे कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए इवांका सही पसंद हैं। इसका वंशवाद से बिल्कुल भी लेना-देना नहीं है। लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि जो लोग भी इवांका को जानते हैं, उन्हें पता है कि वे इस पद के लिए सही उम्मीदवार होंगी।’

व्हाइट हाउस के लॉग में संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मैंने बहुत सारे नामों को सुना। इवांका का भी नाम सुना। इवांका का नाम कितना सही रहेगा? उन्होंने कहा, ‘इवांका का नाम सही रहेगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैंने उन्हें चुना है। क्योंकि मुझे पर वंशवाद का आरोप लगाया जाएगा। लेकिन मुझे पूरा यकीन नहीं है कि दुनिया में कोई और भी (इस पद के लिए) सक्षम होगा।

Image result for ivanka and trump hot

ट्रंप की इस टिप्पणी के कुछ देर बाद इवांका ने ट्वीट कर कहा कि वे राजदूत की दौड़ में नहीं है। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘व्हाइट हाउस में इतने सारे महान सहयोगियों के साथ काम करना एक सम्मान है और मुझे पता है कि राष्ट्रपति (ट्रंप) राजदूत निकी हेली का अच्छा विकल्प (अच्छा उम्मीदवार) लेकर आएंगे। लेकिन मैं उम्मीदवार नहीं हूं।’

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

6 + 4 =
Powered by MathCaptcha