नाले की खुदाई कर रहे मज़दूर की दीवार गिरने से दवकर हुई दर्दनाक मौत

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। किठौर के शाहजहांपुर में नाले की खुदाई के दौरान जर्जर दीवार के गिर जाने से चपेट में आए मज़दूर की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार नगर पंचायत शाहजहांपुर द्वारा कस्बे के गंदे पानी की निकासी हेतु नाले का निर्माण चल रहा है। मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित लाला महेश की दुकान के आगे खुदाई चल रही है। खुदाई के दौरान 40 वर्षीय अशफाक पुत्र इस्लाम निवासी शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर पर दीवार का बड़ा भाग भरभरा कर उसके ऊपर गिर गया। जैसे ही हादसा हुआ तो चीख पुकार मच गई। साथ में काम कर रहे मजदूर व दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार हादसे वाली जगह पर दौड़े। काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे मजदूर को निकाला गया तथा एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी माछरा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले