लखनऊ : यूपी के बलिया जिला की रसड़ा विधानसभा सीट से (बसपा) विधायक उमाशंकर सिंह को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर जान से मार देने की धमकी मिली है. यह धमकी मैसेज और मेल पर दी गई है जिसमें 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई है.
उमाशंकर सिंह बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक हैं. उनसे दाऊद के नाम पर मेल के जरिए रंगदारी मांगी गई. जिसमें लिखा गया है “वार्निंग, जीना है या मरना है तू डिसाइड कर, तेरे लिए एक गोली ही काफी है. मैं नहीं चाहता बलिया की जनता का सेवक दुनिया छोड़े…कीमत एक करोड़…यस या नो”. इस धमकी पर विधायक की तरफ से लखनऊ के गोमती नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विधायक ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार की शाम 5 बजे उनके फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था “Check you mail”. लेकिन उन्होने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. फिर 8 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर फिसी उसी नंबर से मैसेज आया और लिखा था “Last warning Uma sankar singh Yes or NO 1 crore”. इसके बाद उन्होने अपना ई-मेल चेक किया तो उसमें rk3905842@gmail.com से एक मेल आया हुआ था, जिसमें दाऊद की तस्वीर के साथ जान के मारने की धमकी और 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई.
विधायक ने मोबाइल पर मैसेज भेजने वाले नंबर को ट्रू-कॉलर पर चेक किया तो उस पर नाम के स्थान पर दाऊद इब्राहिम टैक्स दिखा. जिसके बाद ही उमाशंकर सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दी. बसपा विधायक ने गोमती नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है. दाऊद का नाम आने से पुलिस प्रशासन सकते में है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.