सीतापुर। मुख्यमंत्री से की गई एक शिकायत के मामले में हुई जांच के बाद मनरेगा के एक कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया गया है। यह शिकायत सीतापुर जिले के महमूदाबाद विधायक नरेन्द्र वर्मा द्वारा की गई थी। बीते दिनों की गई इस शिकायत का शासन ने संज्ञान लिया और इसकी जांच के निर्देश मनरेगा विभाग को दिए गए।
शासन द्वारा मिले निर्देश के बाद डीसी मनरेगा एसके श्रीवास्तव ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया और जांच की। समिति ने एक सप्ताह में पूरी रिपोर्ट तैयार की तो विधायक द्वारा की गई शिकायत को सही पाया गया। समिति द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसी मनरेगा खुद आज मौके पर गए और निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंनके पाया कि समिति की रिपोर्ट सही है। इस पर उन्होंने तत्काल उक्त कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया। जिससे अब उक्त कार्य का भुगतान नहीं होगा। डीसी मनरेगा ने बताया कि विधायक ने विकासखंड महमूदाबाद की ग्राम पंचायत शिवपुर देवरिया में सुशील के खेत से दयारामपुरवा तक खडंजा 550 मी में रोड पटाई का कार्य ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से बिना मस्टर रोल जारी कराये गए करा दिया गया। इस शिकायत पर तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई गई जांच में शिकायत सत्य पाए जाने पर मनरेगा नियमो के विपरीत कार्य कराए जाने पर कार्य को श्रमदान घोषित किया गया।