डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने महिला अपराध पर थाना प्रभारी और आई ओ की ली क्लास

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के आदेश पर महिला उत्पीड़न से लेकर क्राइम के ग्राफ को कम को लेकर पुलिस के अधीनस्थ अधिकारी भी अब पूरे मूड में दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार द्वारा देहात क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियो और विवेचकों की पुलिस लाइन में एक मीटिंग कर सभी से महिला उत्पीड़न पर बातचीत कर विवेचना के बारे में जानकारी प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में सभी पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों की मीटिंग में डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने सभी को निर्देशित करते हुए साफ तौर पर कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में कोई ढिलाई ना बरतें और विवेचना को जल्द से जल्द पूरी करें। किसी भी महिला की शिकायत का तुरंत निस्तारण करें। विवेचना में ढिलाई बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। सभी को निर्देशित करते हुए कार्य को पारदर्शिता और इमानदारी के साथ करने के निर्देश भी दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें