लोनी में गरजा जीडीए का बुलडोज़र, कई अवैध कालोनियां ध्वस्त

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के सरकार बनने के बाद सरकारी विभागों का बुलडोजर चल पड़ा है। इसी कड़ी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मंगलवार को लोनी क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया । इस अभियान के दौरान वहां विकसित की जा रही कई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया।
जीडी सचिव बृजेश सिंह ने बताया कि आज प्रवर्तन जॉन 08 के प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें चिरोड़ी रोड पर स्प्रिंग वैली पब्लिक स्कूल के सामने 25 बीघा, जमीन में राधा स्वामी सत्संग के सामने 8 बीघा जमीन में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया । उन्होंने बताया यहां पर निजी बिल्डर ने 4 कार्यालय बनाए हुए थे। सौ से डेढ़ सौ की भूखंडों की बाउंड्री वाल कर दी गई थी। जिस को तहस-नहस कर दिया गया। जीडीए सचिव ने बताया राजेंद्र सिंह ने खसरा नंबर 585 फतियाबाद निठओरा रोड पर 6 बीघा जमीन पर 25 भूखंडों की बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया गया। इसके साथ ही नावेद भाटी, महेश शर्मा, चंद्रपाल, वेदपाल ब्रहमपाली ने खसरा नंबर 884 छोरा रोड पर 8 बीघा खेत में अवैध कब कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसके साथ ही निठओरा रोड पर ही खालिद व लोकेश गर्ग 8 बीघा जमीन में अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। इसके साथ ही अनिल शर्मा व आजाद सिंह 25 बीघा जमीन में, जिले सिंह में आमिर 3:30 जमीन में अवैध कॉलोनी काट रहे थे। इसमें 50 से 60 बाउंड्री वॉल 30 से 40 बिजली के खंभे व सड़क का निर्माण किया जा रहा था। इसको पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया । उन्होंने बताया कि कार्यवाही करने की कार्रवाई के दौरान बिल्डरों व वहां के लोगों ने विरोध किया लेकिन पुलिस व प्राधिकरण अधिकारियों की सख्ती के आगे उनकी एक न चली और उन्हें फटकार कर भगा दिया गया। इस दौरान सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह, रमाकांत तिवारी,रामेश्वर, सुबोध कुमार, सीपी शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से अभियान को चलाने में शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें