
बॉलीवुड की दुनिया बेहद ही निराली है वहीं हम आपको ये भी बता दें कि आपने ऐसी कई सारी फिल्में देखी होंगी जो अपने समय में सुपरहिट हुई होंगी लेकिन आज भी लोग उसे भूल नहीं पाते हैं। लोग बार बार उस फिल्म को देखते हैं तो भी मन नहीं भरता लेकिन हां आपको एक बात ये भी बता दें कि फिल्मों के हिट होने में जितनी भुमिका बड़े स्टार्स की होती है उतनी ही छोटे स्टार की भी होती है। आज हम आपको 90 की दशक में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की बात कर हैं जो कि बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म हैं।
उस दौर में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने सारे दर्शकों का दिल जीत लिया था और हर किरदार इस फिल्म में इतना बखुबी निभाए गए हैं कि ऐसा लगता है कि यह फिल्म इनके लिए ही बनी थी। इस फिल्म ने लोगों के दिलों दिमाग में जगह बना ली वहीं इस फिल्म के हिट होने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ उसके किरदार को जाता है। यह फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हो गई कि जब भी इस फिल्म को हम दिखते हैं तो ऐसा लगता ही नहीं कि यह फिल्म काफी सालों पहले आई थी बल्कि ऐसा लगता है कि यह फिल्म अभी ही रिलीज हुई है।
इस फिल्म में जितने भी किरदार थे उन्हें हर किसी ने इतनी शिद्दत से निभाया है कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। वहीं इस फिल्म के सबसे मशहूर किरदार राज और सिमरन आज भी आपको याद होंगे, इन दोनों की जोड़ी ने लोगों का दिल ही जीत लिया था। इस दौर की हर लड़कियां बस राज जैसा जीवनसाथी ही खोजने लगी। इस फिल्म में सिमरन के बाऊजी का रोल अमरीश पूरी जी ने निभाया था और उन्होंने इस रोल के साथ पूरा निसाफ किया था। उन्होंने इस फिल्म को सराहनीय बनाने में अपनी पूरी जान लगा दी थी।
इस फिल्म में बहुत सारे किरदारों को आपने दिखा होगा और उनके बारे में जाना भी होगा। जिसमें आपको सिमरन की बहन छुटकी का चंचल किरदार तो आपको याद ही होगा। उस समय जब वो फिल्म में किरदार निभा रही थी तो वो काफी छोटी थी और बहुत ज्यादा मासूम भी लगती थी। अब तो उनमें समय के साथ बहुत बदलाव आ गए हैं और अब वह बड़ी हो गई है और काफी सुंदर भी हो गई है। इस फिल्म में ‘छुटकी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेेेस का नाम पूजा रूपारेल है।
बता दें कि पूजा ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ टीवी के कई सीरियल में भी काम किया हुआ है। पूजा रूपारेल का जन्म मुंबई में ही हुआ है और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी मुंबई से ही पूरी की है। पूजा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत जो साल 1993 में आर्ई थी उससे बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म 5 फरवरी 1993 में रिलीज हुई थी।
पूजा ने इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, शाहरुख खान और परेश रावल के साथ काम किया था। पूजा रूपारेल ने साल 2015 में फिल्म ‘एक्स: पास्ट इज प्रजेंट’ जो कि अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली और तमिल में बनी थी उन्होंने इस फिल्म में काम किया है।















