भास्कर समाचार सेवा
कासगंज/पटियाली। तहसील क्षेत्र के सहबाज़पुर एवं कादरगंज गंगा घाट पर विगत गुरुवार को गंगा दशहरा पर्व को लेकर गंगा स्नान के दौरान दो बालक समेत 5 श्रद्धालु गंगा में डूबे थे। जिसमें चार श्रद्धालुओं के शव गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिए गए थे। वहीं सहबाजपुर घाट पर डूबे सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगदपुर निवासी ममतेश की तलाश के लिए तहसीलदार राजीव निगम ने गंगा में गोताखोर उतारे थे। गोताखोरों ने ममतेश के शव को भी गंगा से गुरुवार देर शाम बरामद कर लिया है। उक्त घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। तहसीलदार राजीव निगम के मुताबिक कादरगंज गंगा घाट पर डूबे ग्राम तरसी निवासी बलबीर के स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के परिवार को नियमानुसार दैवीय आपदा धनराशि मुहैया कराई जाएगी। अन्य चार मृतक के परिवारीजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था।